बलरामपुर

जिला मुख्यालय में 5 नवम्बर को हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा राज्य स्थापना दिवस।

कार्यक्रम के गरिमामय आयोजन हेतु नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त।

*कलेक्टर ने अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी।*

बलरामपुर (ट्रैक सिटी)/ छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस 01 नवम्बर के अवसर पर जिला मुख्यालय बलरामपुर में 05 नवम्बर 2024 को एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। राज्योत्सव के गरिमामयी आयोजन के लिए कलेक्टर रिमिजियुस एक्का के द्वारा नोडल, सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त की गई है। साथ ही उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु अधिकारियों को कार्य एवं दायित्व सौंपा गया है। उन्होंने जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील को सम्पूर्ण कार्यक्रम के लिए नोडल अधिकारी तथा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इसी प्रकार अन्य अधिकारियों को दायित्व भी सौंपा गया है। कार्यक्रम स्थल पर शांति, सुरक्षा तथा यातायात की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी पुलिस अधीक्षक बैंकर वैभव रमनलाल को दी गई है।

सत्कार एवं आमंत्रण पत्र की व्यवस्था अपर कलेक्टर इन्द्रजीत बर्मन, कार्यक्रम स्थल में बैरीकेट्स हेतु बांस, बल्ली की व्यवस्था प्रभारी वनमण्डलाधिकारी अशोक कुमार तिवारी, कार्यक्रम स्थल पर बैठक व्यवस्था के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर अमित कुमार श्रीवास्तव, तहसीलदार बलरामपुर रामराज सिंह को दी गई है। इसी प्रकार सांस्कृतिक कार्यक्रम/दलों की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी ,मंच बैरीकेटिंग एवं मंच की साज-सज्जा की व्यवस्था, मंच एवं समस्त प्रांगण में प्रकाश व्यवस्था , मंच पर साज-सज्जा व फूलमाला एवं पुष्प गुच्छ की व्यवस्था ,प्रचार-प्रसार, नियंत्रण कक्ष व चिकित्सा व्यवस्था, स्वल्पाहार, भोजन,पेयजल एवं साफ-सफाई की व्यवस्था , अग्निशमन , वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी एवं हितग्राही मूलक योजनाओं का वितरण की समुचित व्यवस्था का दायित्व संबंधित अधिकारी को सौंपा गया है।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button