एमसीबी

उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु आवेदन आमंत्रित।  

एमसीबी (ट्रैक सिटी)/ अनुविभागीय अधिकारी (रा.) खड़गवां के जानकारी अनुसार सर्वसाधारण आम जनता को सूचित किया जाता है कि शासकीय उचित मूल्य दुकान ग्राम पंचायत फुनगा विकासखण्ड खड़गवां (आईडी क्रमांक-532004027) का संचालन किये जाने में ग्राम पंचायत फुनगा सरपंच/सचिव असमर्थ है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु आबंटन किया जाना हैं। जिसकी सूचना प्राप्त है। इस हेतु आदिम जाति सहकारी समिति, बहुउद्देशीय सहकारी समिति, महिला स्वयं सहायता समूह, वन सुरक्षा समिति एवं अन्य समितियों से आवेदन आमंत्रित कर नियमानुसार आबंटन की कार्यवाही किया जाना है। अतः उपरोक्त संबंधितों से 23 अक्टूबर से 14 नवम्बर 2024 तक कार्यालयीन समय तक पंजीयन प्रमाण पत्र, पासबुक की छायाप्रति एवं अन्य सम्यक दस्तावेज सहित आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button