बलरामपुर

जिले में 21 वीं पशु संगणना 25 अक्टूबर से होगी प्रारंभ।

बलरामपुर (ट्रैक सिटी)/ जिले में 21 वीं पशु संगणना का कार्य 25 अक्टूबर 2024 से प्रारंभ हो रहा है। कलेक्टर रिमिजियुस एक्का ने जिले के सभी पशुपालकों से अपील की है कि वे अपने पशु-पक्षियों की वास्तविक जानकारी प्रदान करें, जिससे पशुधन क्षेत्र में विकास के लिए सही नीति निर्धारण और योजनाओं का निर्माण किया जा सके।

उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं, बलरामपुर ने बताया कि पशु संगणना का कार्य भारत सरकार द्वारा हर 5 वर्षों में किया जाता है। इस वर्ष यह संगणना 21वीं बार की जा रही है, जिसमें 16 प्रजातियों के पशुओं की वर्गवार जानकारी एकत्रित की जाएगी। पशुओं की उपयोगिता और उत्पादन (दूध, अंडा, मांस, ऊन आदि) के आधार पर भविष्य की योजनाओं का निर्माण किया जाएगा। संगणना कार्य के लिए जिले के समस्त विकासखण्डों में 90 प्रगणक और विभिन्न वार्डों में 5 प्रगणक नियुक्त किए गए हैं। इसके अतिरिक्त ग्रामों में 9 सुपरवाइजर और वार्डों में 6 सुपरवाइजर नियुक्त किए गए हैं, जो पशु संगणना के कार्य को सुनिश्चित करेंगे।

कलेक्टर एक्का ने जिले के सभी ग्राम वासियों और वार्ड वासियों से अपील की है कि वे इस महत्वपूर्ण कार्य में पूर्ण सहयोग प्रदान करें। किसी भी प्रकार की समस्या आने पर उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं, बलरामपुर से संपर्क किया जा सकता है। इस संगणना से पशुधन के विकास और बेहतर योजनाओं के निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button