सारंगढ़ बिलाईगढ़ (ट्रैक सिटी)/ छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में जिला मुख्यालय में आयोजित राज्योत्सव कार्यक्रम में सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले क़े प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा मुख्य अतिथि होंगे। यह कार्यक्रम जिला मुख्यालय सारंगढ़ के खेलभांठा मैदान में 5 नवंबर को दोपहर में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न विभाग के द्वारा प्रदर्शनी आयोजित किया जाएगा। जिले के अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय, अंतर्राज्यीय और राज्य स्तर के इच्छुक कलाकार इस कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।