बलरामपुर (ट्रैक सिटी)/ कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के निर्देशन में नशा मुक्ति अभियान के तहत व्यापक जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस अभियान का उद्देश्य स्कूली बच्चों, समुदायों को नशा के दुष्प्रभावों से अवगत कराना और एक स्वस्थ व नशामुक्त समाज का निर्माण करना है। इसी कड़ी में विकासखण्ड बलरामपुर के हाई स्कूल जाबर में नशामुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नशा के दुष्परिणाम के बारे में बताया गया तथा नशा न करने हेतु शपथ दिलाया गया। साथ ही नशा त्यागने और दूसरों को प्रेरित करने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग के कर्मचारी, स्कूल के शिक्षक गण, तथा भारी संख्या में स्कूल के विद्यार्थी उपस्थित रहे।