बलरामपुर (ट्रैक सिटी)/ स्वास्थ्य विभाग जिले में नियमित टीकाकरण के तहत पूर्ण प्रतिरक्षण के शत-प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कृतसंकल्पित है। इस सम्बन्ध में नियमित रूप से दिए जाने वाले टिके के स्तर को बढ़ाने को लेकर सभी प्रयास किये जा रहे है। नियमित टीकाकरण के सुदृढ़ीकरण को लेकर एएफपी, बीपीडी और एएफआई सर्विलेंस पर जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बलरामपुर डॉ. बसंत सिंह के निर्देशन में सभाकक्ष में सम्पन्न हुआ। कार्यशाला में मुख्य तौर पर विश्व स्वास्थ्य संघठन के एस.एम.ओ. डॉ. प्रशांत गिहरे ने प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बच्चों में खसरा, डिप्थीरिया, निमोनिया, कालीखांसी, हेपेटाइटिस, क्षय रोग, टिटनेस, पोलियो सहित कई अन्य विषयों पर विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया। उन्होंने कहा कि बच्चों में कोई बीमारी न हो इसलिए नियमित टीकाकरण जरूरी है। प्रशिक्षण में टीकाकरण अधिकारी डॉ. अनुज टोप्पो, जिले के सभी पी.एच.सी. प्रभारी, मेडिकल ऑफिसर व समस्त विकासखण्ड के बीईटीओ ने भाग लिया।