जांजगीर-चांपा (ट्रैक सिटी)/ कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन में स्व सहायता समूहों को दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ‘‘बिहान‘‘ योजना अंतर्गत आजीविका ऋण मेला का आयोजन किया जाएगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोकुल रावटे ने बताया कि जिले में आजीविका ऋण मेला के माध्यम से स्व सहायता समूह की महिलाओं को स्व रोजगार से जोड़कर आगे बढ़ाना है। आजीविका ऋण मेला के माध्यम से क्रेडिट लिंकेज में बढ़ोतरी, बैंक द्वारा प्रायोरिटी सेक्टर में ऋण वितरण क्षेत्र का विस्तार, शासकीय स्व-रोजगार ऋण योजनाओं के प्रति जागरूकता, मुद्रा योजना के क्षेत्र का विस्तार, स्वयं सिद्धा योजना के प्रति जागरूकता एवं विस्तार, नवीन बैंक खाते, बीमा क्लेम ग्रामीणों की वित्तीय साक्षरता एवं सायबर फाड़ के रोकथाम के प्रति जागरूकता के साथ ही अन्य बैंकिंग से संबंधित समस्याओं का निराकरण के उद्देश्य से जनपद पंचायत स्तरीय आजीविका ऋण मेला आयोजन किया जाएगा।
*बलौदा जनपद में 4 दिसम्बर को आजीविका ऋण मेला*
दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ‘‘बिहान‘‘ योजना अंतर्गत आजीविका ऋण मेला जनपद पंचायत बलौदा में 4 दिसम्बर को आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार जनपद पंचायत अकलतरा में 10 दिसम्बर, जनपद पंचायत नवागढ़ में 13 दिसम्बर, जनपद पंचायत पामगढ़ में 17 दिसम्बर एवं जनपद पंचायत बम्हनीडीह में 20 दिसम्बर को जनपद पंचायत स्तरीय आजीविका ऋण मेला आयोजन किया जाएगा।