Janjgir-champa

जिला रोजगार कार्यालय में 04 दिसंबर को प्लेसमेंट कैंप का होगा आयोजन।

जांजगीर-चांपा (ट्रैक सिटी)/ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जांजगीर-चांपा द्वारा युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से 04 दिसंबर 2024 दिन बुधवार को प्रातः 11 बजे 3 बजे तक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, जांजगीर-चांपा लाईवलीहुड कॉलेज परिसर जॉजगीर में एक दिवसीय प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है।

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि तीन नियोजक उपस्थित रहेगें। जिसमें एल.एंड टी.फाईनेंस रायपुर द्वारा फिल्ड ऑफिसर के 50 पद, एवं कलेक्शन ऑफिसर के 10 पद, चौतन्य इंडिया फाईनेंस क्रेडिट प्राईवेट लिमिटेड रायगढ़ द्वारा कस्टमर रिलेशनशीप एक्जीक्यूटीव के 30 पद व कैपिटल प्रोटेक्शन फोर्स प्राईवेट लिमिटेड हैदराबाद द्वारा सिक्युरिटी गार्ड व सिक्युरिटी सुपरवाईजर के 550 पदों पर भती की कार्यवाही की जावेगी। उक्त पद हेतु शैक्षणिक योग्यता 8वी से स्नातक रखी गई है। कंपनी द्वारा प्रतिमाह वेतनमान 11030 से 25000 रुपए निर्धारित किया गया है। चयनित आवेदक, आवेदिका का कार्यक्षेत्र छत्तीसगढ़ रहेगा। प्लेसमेंट कैंप में भाग लेने वाले इच्छुक आवेदक अपने मूल प्रमाण पत्रों के साथ स्वयं उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैंप में भाग ले सकते है। अधिक जानकारी के जिला रोजगार कार्यालय से संपर्क कर सकते है।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button