*धान को भीगने से बचाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था करने के दिए निर्देश*
जांजगीर-चांपा (ट्रैक सिटी)/ कलेक्टर आकाश छिकारा ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। कलेक्टर श्री छिकारा ने धान खरीदी के संबंध में चर्चा करते हुए सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं संबंधित अधिकारियों को धान खरीदी केंद्रों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने धान को भीगने से बचाने के लिए तिरपाल से ढकने, ड्रेनेज की व्यवस्था सहित सभी आवश्यक सुविधाएं करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही किसानों के लिए छाया, बिजली, पेयजल, शौचालय और बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले के संबंधित अधिकारियों से कहा कि लघु एवं सीमांत किसानों को ध्यान में रखते हुए प्राथमिकता से टोकन काटा जाए और किसी भी उपार्जन केन्द्र से किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर ने स्वास्थ्य केन्द्र, आंगनबाड़ी केन्द्र, स्कूलों, छात्रावासों के साप्ताहिक निरीक्षण के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों से निरीक्षण की जानकारी लेकर समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने उत्कृष्ट जांजगीर-चांपा अभियान अंतर्गत इस माह के मासिक परीक्षा में 10वीं एवं 12वीं के टॉपर विद्यार्थियों को कुदरी बैराज भ्रमण करने के निर्देश दिए। उन्होंने दिव्यांगता जांच शिविर में प्राप्त आवेदनों की जानकारी लेते हुए सभी जरूरतमंद लोगों दिव्यांगता प्रमाण पत्र देने के निर्देश दिए। कलेक्टर द्वारा विभागवार समय सीमा की लंबित प्रकरणों, जनदर्शन, जनचौपाल आदि में प्राप्त शिकायतों का विस्तार से समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियो को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने कहा कि कोई भी प्रकरण अनावश्यक समय सीमा के बाहर नहीं होना चाहिए। कलेक्टर ने बैठक में लंबित अनुकंपा नियुक्ति, डायवर्सन के प्रकरण, नक्शा बटांकन की जानकारी, विवादित खाता विभाजन, विवादित नामांतरण, अविवादित नामांतरण, सीमांकन के प्रकरण, जल जीवन मिशन के कार्य, उत्कृष्ट जांजगीर-चांपा अभियान, आयुष्मान कार्ड, जल जीवन मिशन, पीएम जन आरोग्य योजना, किसान सम्मान निधि, पीएम आवास, पीएम विश्वकर्मा, महतारी वंदन योजना, केसीसी की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में सहायक कलेक्टर दुर्गा प्रसाद अधिकारी, अपर कलेक्टर एसपी वैद्य, जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे सहित जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।