रायपुर (ट्रैक सिटी)/ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने संगठन महापर्व सदस्यता अभियान व संगठन चुनाव को लेकर राजनांदगाँव में सोमवार को आयोजित जिला स्तरीय कार्यशाला में
मार्गदर्शन करते हुए बताया कि आगामी 5 दिसम्बर तक सक्रिय सदस्यता की सूची का प्रकाशन होगा।
भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रीवास्तव ने संगठन चुनावों की प्रक्रिया के संबंध में मार्गदर्शन करते हुए कहा कि आगामी 6 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक मंडल इकाइयों के चुनाव और उसके बाद 16 दिसम्बर से 25 दिसम्बर तक जिलों के चुनाव सम्पन्न होंगे। मंडल अध्यक्ष के लिए आयु सीमा अधिकतम 45 वर्ष निश्चित की गई है। इसी तरह जिला अध्यक्ष के लिए आयु सीमा अधिकतम 60 वर्ष निश्चित की गई है। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि इन सभी चुनावों के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से बातचीत करके सर्वानुमति बनाई जाएगी।