कोरबा (ट्रैक सिटी) कोरबा जिला प्रभारी चंद्रशेखर तिवारी प्रांतीय पदाधिकारी रामचरण साहू, भवदीप दुबे के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष वेदव्रत शर्मा ने शालेय शिक्षक संघ जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया।
जिला कार्यकारिणी में कुल 46 शिक्षक शिक्षिकाओं को जिले में पद प्रदान किया गया है जिसमें जिला उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ प्रभारी श्रीमती श्रीमती ईश्वरी तिवारी के नेतृत्व में 21 महिला पदाधिकारियों की सूची जारी की गई।
जिला कोरबा के विकासखंड अध्यक्ष पोड़ीउपरोड़ा विनोद कुमार चंद्रा, विकासखंड अध्यक्ष कोरबा भानु प्रसाद साहू, विकासखंड अध्यक्ष कटघोरा शमीम खान, विकासखंड अध्यक्ष करतला वेगेंद्र साहू को प्रस्ताव किए जाने पर सर्व सम्मति विकासखंड अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है।
जिले के प्रांतीय पदाधिकारी भवदीप दुबे ने बताया शालेय शिक्षक संघ लगातार शिक्षक हित में कार्य करता आया है और आगे भी समस्त नवीन पदाधिकारी भी शिक्षकों के हित में कार्य करेंगे , वहीं जिले प्रदेश पदाधिकारी रामचरण साहू ने सभी नव पदाधिकारियों को बधाई देते हुए आशा की है कि वे जिला अध्यक्ष वेदव्रत शर्मा के नेतृत्व में सदैव शिक्षकों के हित में कार्य करेंगे।
जिला अध्यक्ष वेदव्रत शर्मा ने अपनी नई कार्यकारिणी पर विश्वास जताते हुए बताया कि उनकी टीम शिक्षकों की समस्त समस्या एवं उनके हितों को लेकर पूर्व की भांति ही कार्य करती रहेगी।
प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र दुबे जो सदैव शिक्षकों की समस्या को लेकर कार्य करते आए है उन्होंने भी जिला कोरबा कार्यकारिणी को अपनी शुभकामनाएं दी है।
आज की बैठक में जिले के सभी विकासखंडों से शिक्षक शामिल हुए जिनमें भवदीप दुबे, रामचरण साहू, रामचरण पटेल, राकेश एक्का,श्रीमती ईश्वरी तिवारी, श्रीमती हेमलता राठौर, विनोद कुमार चंद्रा, सुरेंद्र कुमार पटेल, वेगेंद्र साहू, रवींद्र ओग्रे, वीरू कुमार, गणेश राम प्रजापति, पंचराम देवांगन, घनश्याम प्रसाद रस्तोगी, शमीम खान, अखिलेश जैन, सुरेंद्र कुमार पटेल, एवं अन्य शिक्षक शामिल हुए।