कोरबा/ प्रदेश सरकार ने बिजली कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 फ़ीसदी की बढ़ोतरी की है ।अब कर्मचारियों को मूल वेतन का 34 फ़ीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा।
छत्तीसगढ़ विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन के महासचिव आरसी चेट्टी ने बताया कि इसी माह 8 अप्रैल को विद्युत कर्मियों एवं पेंशनरों के लिए बढ़ी हुईं महंगाई भत्ता में तीन फीसदी की बढोत्तरी के लिए प्रबंधन को पत्र लिखा था। बोर्ड द्वारा बढ़ी हुई महंगाई भत्ता का आदेश जारी कर दिया गया है। अब विद्युत कर्मियों का महंगाई भत्ता 34 फीसदी हो गया है।