कोरबा/भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पंडित दीनदयाल कुंज में आज श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे शक्ति केंद्र कार्य विस्तार योजना की कोरबा विधानसभा बैठक आयोजित की गई ।
कोरबा विधानसभा की बैठक में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री एवं पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश प्रतिनिधि के रुप में उपस्थित हुए, रामपुर विधानसभा की बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में रामपुर विधायक ननकीराम कंवर व कैलाश साहू उपस्थित रहे ।
वही कटघोरा विधानसभा की बैठक में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश महामंत्री एवं कोरबा जिला संगठन प्रभारी गिरधर गुप्ता मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित हुए ।
शक्ति केंद्र कार्य विस्तार योजना के अंतर्गत बैठकों में आगामी कार्यक्रमों के बारे में कार्यकर्ताओं को विस्तार से प्रशिक्षण प्रदान किया गया ।