कोरबा (ट्रैक सिटी) जिले के सभी शासकीय कार्यालयों सहित सभी थाने व चौकी में तिरंगा झंडा फहराने की तैयारियां की जा रही हैं। साथ ही कार्यालय को तिरंगा मय साज-सज्जा से सुसज्जित भी किया जा रहा है।पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर राष्ट्रीय पर्व मनाने और हर घर तिरंगा का अलख जगाने सभी थाना और चौकी को सजाया जा रहा है। इस बार जिले के पुलिस सहायता केंद्र सर्वमंगला चौकी में लगा तिरंगा गुब्बारा और जगमगाती रंग बिरंगी रौशनी की चर्चा खूब हो रही है।
एसपी कार्यालय सहित सभी थानों को रंगबिरंगी लाइटों और फूलों से सजाया गया है। सबसे खूबसूरत सजावट सर्वमंगला पुलिस सहायता केंद्र में देखने को मिल रही है। इसे आकर्षक बनाने के लिए विशेष प्रयास किए गए हैं, जो आम जनता के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है।
शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वाहनों की सघन जांच की जा रही है। होटल और लॉज में ठहरने वाले व्यक्तियों की जानकारी भी इकट्ठा की जा रही है। पुलिस विभाग ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कमर कस ली है।
