Korba

लापता तीन युवकों का 48 घंटे बाद भी नहीं चला पता,नदी में डूब जाने की संभावना से एसडीआरएफ/नगरसेना की टीम मोटर बोट से तलाश रही डुबान क्षेत्र का चप्पा-चप्पा…

कोरबा (ट्रैक सिटी)/ कोरबा जिलान्तर्गत 3 फरवरी की सुबह 11 बजे से सीएसईबी-पश्चिम क्षेत्र से लापता तीन युवकों का अब तक पता नहीं चल सका है। 48 घंटे से अधिक समय गुजर जाने के बाद युवकों का कोई पता नहीं चलने से परिजन अत्यंत चिंतित हैं। बताया जा रहा हैं की लापता युवकों का कपड़ा, जूता, दो पहिया वाहन, मोबाइल लावारिस हालत में नदी किनारे पाया गया। जिससे युवकों का नदी में डूब जाने के संभावना जताई जा रही हैं। 4 फरवरी मंगलवार की दोपहर से पुलिस और नगर सेना की गोताखोर टीम देर शाम तक नदी में युवकों को तलाशती रही। रात होने की वजह से रेस्क्यू को रोक दिया गया, वहीं 5 फरवरी की सुबह से ही प्रशिक्षण केंद्र परसदा बिलासपुर से एसडीआरएफ, नगरसेना के साथ अंडर वाटर स्कूबा डाइविंग नदी में ओबीएम मोटर बोट से लगातार रेस्क्यू कर रही है।

एक बोट पर्याप्त नहीं मंगाया गया दूसरा बोट

लापता युवकों को खोजने के लिए कोरबा नगर सेना की एक मोटर बोट और 6 सैनिक बिलासपुर से एसडीआरएफ टीम से 4 कुल 10 लोगों की टीम लगी हुई है, मात्र एक मोटर बोट से नदी के अन्य हिस्सों में रेस्क्यू करने में परेशानी आ रही है, रेस्क्यू की रफ्तार को बढ़ाने के लिए नगर सेना का एक और मोटर बोट मंगाई गयी हैं।

जानकारों के द्वारा संभावना जताई जा रही हैं की तीनों युवक पानी में डूब गए होंगे, तो नदी में पानी के अंदर जलकुंभी घास के साथ ही पेड़ों की ठूंठ में बॉडी फंसी हो सकती है, नदी का पानी ठंडा होने से भी बॉडी जल्दी ऊपर नहीं आती है। बॉडी पानी के अंदर जलकुंभी रेत सहित पेड़ मिल्की ठूंठ में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।

 

 

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button