कोरबा (ट्रैक सिटी)/ कोरबा अंचल अंतर्गत कैंसर रोग पर जागरूकता कार्यक्रम व नि:शुल्क आयुर्वेद योग चिकित्सा परामर्श व इलाज शिविर निहारिका के पंतजलि चिकित्सालय में लगाई गई। यह शिविर लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 सी के डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट अवेयरनेस ऑफ पीडियाट्रिक कैंसर के तहत लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के तत्वावधान में आयोजित की गई।
नाड़ीवैद्य डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा ने शिविर में पहुंचे लोगों को स्वास्थ्य जांच के बाद इलाज का लाभ दिया। साथ ही सभी तरह के कैंसर के लक्षण, कारण व बचाव के बारे जानकारी देकर जागरूक किया। जंक फूड, फास्ट फूड से दूर रहने और नशा नहीं करने जागरूक किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के संरक्षक सुधीर सक्सेना, अध्यक्ष शिव जायसवाल, कोषाध्यक्ष गजेंद्र राठौड़, नेत्रनंदन साहू, कमल धारिया, अश्विनी बुनकर सहित अन्य का सहयोग रहा।