*सप्त दिवसीय भागवत कथा सप्तवार मे किये गये पापों का करती है नाश – पंडित सुयश दुबे।*
*मन को परिवर्तित करने वाली कथा है भागवत – पंडित सुयश दुबे।*
*दिनाँक 12 फरवरी 2025 बुधवार को सहस्रधारा गीता हवन एवं भोग भंडारे के साथ विश्राम दिया जाएगा।*
कोरबा (ट्रैक सिटी)/ बलगी महिला मंडल द्वारा आयोजित सर्वधर्मार्थ कल्याण सेवा समिति की श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ कथा ग्राम बलगी में दिनांक 05 फरवरी 2025 बुधवार को भव्य कलश यात्रा के प्रारम्भ हुई जिसमे व्यासपीठ से बाल व्यास पंडित सुयश दुबे जी अपनी संगीतमयी सुमधुर वाणी से श्रोताओं को कथा का रसपान करा कर जीवन में श्रीमद भागवत के माध्यम से आनंद एवं परमानन्द की प्राप्ति का उपाय बता रहे हैं । कथा के प्रथम दिवस श्रीमद भागवत के महात्म्य का वर्णन करते हुए व्यासपीठ से बाल व्यास पंडित सुयश दुबे ने कहा कि यह भागवत कथा मन को परिवर्तित करने वाली कथा है। यह मन को सन्मार्ग की ओर ले जाती है। यह सप्त दिवसीय भागवत कथा सप्तवार मे किये गये पापों का नाश करने वाली है। चूंकि सात ही वार होते हैं और मनुष्य जो भी कर्म करता है वो इन सात वार मे ही करता है। अतः जो भी मनुष्य इस सप्त दिवसीय भागवत कथा का सात दिन श्रवण करता है उसके सातों वार के पापों का नाश हो जाता है। 5 फरवरी 2025 बुधवार से ग्राम बलगी में प्रतिदिन मध्यान्ह 3 बजे सायं 7 बजे तक चलने वाली श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ कथा को दिनाँक 12 फरवरी 2025 बुधवार को सहस्रधारा गीता हवन एवं भोग भंडारे के साथ विश्राम दिया जाएगा।सर्वधर्मार्थ कल्याण सेवा समिति के कोरबा जिला शाखा प्रभारी डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा ने अंचलवासियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कथा का श्रवण कर पुण्य लाभ प्राप्त करने की अपील की है। आयोजन को सफल बनाने में आचार्य योगेश पांडेय, यजमान रोहित कर्ष, जयंती कर्ष तथा प्रमोद राजपूत, लक्ष्मी राजपूत, व्यवस्थापक मधु राठौर, मीना, सत्यवान श्रीवास एवं समस्त बलगी महिला मंडल समिति के पदाधिकारी सदस्य तथा सभी बलगी ग्रामवासी, संगीत कलाकार किशन साहू , प्रमोद, रवि, बंटी, के अलावा सर्वधर्मार्थ कल्याण सेवा समिति के कोरबा जिला शाखा प्रभारी डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा कार्यकारिणी सदस्य प्रतिभा शर्मा, रोहित पटेल, रेवती पटेल, नेत्रनंदन साहू, कमल धारीया, अश्वनी बुनकर एवं हर्ष नारायण शर्मा विशेष रूप से उपस्थित होकर अपनी महती भूमिका निभा रहे हैं ।