कोरबा (ट्रैक सिटी)/ – सियान सदन कोरबा में नवनिर्वाचित सभापति नूतन सिंह ठाकुर के लिए होली मिलन एवं स्वागत समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति देखी गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुरितराम साहू जगी एवं विमल थवाईत, अध्यक्ष सियान सदन कोरबा, विशेष रूप से शामिल हुए। समारोह के दौरान वक्ताओं ने श्री नूतन सिंह ठाकुर के नेतृत्व और उनके समाजहित में किए गए कार्यों की सराहना की।
कार्यक्रम का संचालन सनददास दीवान ने किया, जबकि बोधसिंह ठाकुर ने आभार प्रदर्शन करते हुए सभी अतिथियों और उपस्थित जनसमूह का धन्यवाद किया। इस अवसर पर क्षेत्र के कई प्रमुख नागरिक, वरिष्ठ नागरिक और समाजसेवी उपस्थित रहे, जिन्होंने अपने विचार साझा किए और नवनिर्वाचित सभापति को शुभकामनाएं दीं।
समारोह के दौरान सभापति ने उपस्थित सभी लोगों को रंग गुलाल लगाते हुए सभी को होली की बधाईयां दी, सभी होली के रंगों में रंगे हुए नजर आए , साथ ही कार्यक्रम में सामाजिक उत्थान, विकास कार्यों और जनहित के मुद्दों पर भी चर्चा की गई। उक्त कार्यक्रम में सभापति नूतन सिंह ठाकुर, सियान सदन अध्यक्ष विमल थवाईत,एहसान खान, बजरंग सोनी, खगेश्वर सिंह, अशोक श्रीवास, धरम निर्मले, मनीष शर्मा, सुरेश पटेल, कोमल साहू, गुड्डा सिंह, टिकेश्वर सिंह, श्री जोशी जी , सुरेश चन्द्र रोहरा, शिवशंकर अग्रवाल, कृष्णकुमार तिवारी, मो युनुस , नरेंद्र मेहता, प्रकाश तिवारी, मो इमरान कादरी, अब्दुल शनि, गोपाल श्रीवास, रिंकू साहू, सुरेश सहगल समेत अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।