नारकोटिक्स/ड्रग्स एवं अवैध नशे के खिलाफ एक अभियान
“नशीले पदार्थो को ना जिन्दगी को हाँ” पोस्टर/पाम्पलेट/फ्लेक्स/वाल पेटिंग्स कर आमजन को किया जा रहा है जागरूक
गंडई/ पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह के निर्देशन में आई.पी.एस. अंकिता शर्मा ,अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जयप्रकाश बढ़ई व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गंडई प्रशांत खाण्डे के मार्ग निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक सनत् सोनवानी के नेतृत्व में गंडई पुलिस के द्वारा थाना गंडई क्षेत्र में लगातार निजात अभियान चलाया जा रहा है।कल दिनांक 13.05.2022 को गंडई स्थित गंडई में निजात अभियान कार्यक्रम के तहत् सर्व प्रथम विशिष्ट अतिथियों द्वारा भारत माता के तैल चित्र पर माल्य अर्पण कर दीप प्रज्यलवित कर पूजा कर कार्यक्रम आरंभ किया गया, इसके बाद सभी विशिष्टगण, नागरिकगणों के द्वारा अपने स्थान पर खडे होकर ससम्मान ’’राज्य गीत अरपा पैरी के धार’’ गीत गाकर छत्तीसगढ़ महतारी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया
बाद सभी विशिष्ट अतिथियों का फुल माला से स्वागत किया गया, निजात अभियान के तहत् विशिष्ट अतिथि यशोदा वर्मा, पीसी यादव, चेतन देवांगन, ब्रम्ह कुमारी यामनी दीदी, डाक्टर प्रशांत सोनी, पद्मश्री फुलबासन यादव, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गंडई प्रशांत खाण्डे एवं सभी विशिष्ट अतिथिगण द्वारा अपने-अपने संबोधन में नशा मुक्ति के संबंध में अवैघ नशा का उपयोग न करने के संबंध में बताये, संबोधन पश्चात् ब्रम्ह कुमारी की टीम के द्वारा नशा मुक्ति के संबंध में बहुत ही शानदार नाट्य मंच की प्रस्तुती दिया गया बाद। आई.पी.एस. अंकिता शर्मा के द्वारा अपने उद्बोधन में पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला राजनांदगांव में चलाये जा रहे “निजात अभियान” का प्रशंसा करते हुये उन्होने भी नारकोटिक्स/ड्रक्स(नशीली पदार्थ, गांजा, टेबलेट, सीरप, सुलेशन) एवं अवैघ नशा का उपयोग न करने व इनसे होने वाले दुषपरिणामों के संबंध में एवं अभिव्यक्ति ऐप के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दिये, तथा अंत में मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित गण मान्य नागरिको को संबोधन करते हुये नारकोटिक्स/ड्रक्स(नशीली पदार्थ, गांजा, टेबलेट, सीरप, सुलेशन) एवं अवैघ नशा का उपयोग न करने व इनसे होने वाले दुषपरिणामों के संबंध में बताते हुये नशा समाज के हर वर्ग को प्रभावित करता है
यह एक सामाजिक बुराई है इसको समाज के लोगो के सहयोग से ही समाजिक बुराई को दूर किया जा सकता है। इस समाजिक अभियान के तहत् अगर कोई नशा के आदी है तो उसका काउसलिंग कराया जाएगा, आप सभी इस अभियान का हिस्सा बने इसको पुलिस के अभियान के साथ-साथ अपना अभियान बनाये। जरूरत है इस बुराई से हम सब मिलकर लडे, ताकि इस बुराई से जिला को निजात दिला सके। संबोधन पश्चात व्यापारी संगठन गंडई के द्वारा पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह, आई.पी.एस. अंकिता शर्मा मैडम, जगदीश सोनकर, एसडीओपी गंडई प्रशांत खाण्डे, थाना प्रभारी गंडई सनत सोनवानी का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में आये सभी विशिष्ट अतिथियो, गणमान्य नागरिको का थाना प्रभारी गंडई के द्वारा स्मृति चिन्ह ससम्मान भेट किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगो को निजात अभियान एवं सायबर जागरूकता का पाम्पलेट बांटा गया। उपस्थित लोगो के द्वारा पुलिस विभाग द्वारा चलाये जा रहे निजात अभियान की सराहना करते हुये इसमें बड चढकर हिस्सा लिया और उपस्थित लोगो के द्वारा भी इस संबंध में इस अभियान का एक हिस्सा बनने और नशा मुक्ति हेतु सार्थक प्रयास पर सतत् जागरूक रहकर अनुशरण करने की बात करते हुये इस निजात अभियान की ओर पुलिस विभाग के द्वारा आयोजित सामुदायिक पुलिसिंग की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई साथ ही निजात अभियान के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु लगातार सभी जगह लोग आगे आ रहे है।
कार्यक्रम में जगदीश सोनकर, नगर पंचायत अध्यक्ष चेतन देवांगन, निलाम्बर वर्मा, पद्मश्री फुलबासन यादव, ब्रम्ह कुमारी यामनी दीदी, गंडई के जमीदार लाल टाकेश्वर शाह खुसरो, डाॅक्टर प्रशात सोनी जी गंडई, सीएमओ प्रमोद शुक्ला,पार्षदगण दिलीप ओगरे, भीगेश यादव, लियाकत अली, सुनील नामदेव, बिनोद ताम्रकार, सुरेन्द्र जयसवाल, आयूब खाॅन, हबीब खाॅन, पीसी लाल यादव, सुनील जैन ,ज्ञानचंद जैन गौतम जैन, राकेश अग्रवाल, अनिल अग्रवाल , द्वारिका यादव राकेश ठाकुर, जीवन दास रात्रे, एवं गणमान्य नागरिक वं प्रेस क्लब के सदस्यगण, महिला समूह के सदस्यगण एवं समाज प्रमुख एवं गंडई क्षेत्र के 300 करीबन महिला/पुरूष बच्चे शामिल रहे।