बच्चो को खेलता देख पुलिस का भी जागा बचपन थाना प्रभारी ने पुलिस के जवानों को भी कराया जलेबी दौड़
नारकोटिक्स/ड्रग्स एवम अवैध नशे के खिलाफ एक अभियान
नशीले पदार्थो को ना ज़िन्दगी को हाँ
पोस्टर / पाम्पलेट /फ्लेक्स / वाल पेंटिंग्स कर आमजन को किया जा रहा जागरूक
पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह के निर्देशन में नारकोटिक्स ड्रग्स एवम अवैध नशे के खिलाफ चलाये जा रहे निजात अभियान के तहत OSD आई पी एस अंकिता शर्मा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जयप्रकाश बढ़ई व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गण्डई प्रशांत खाण्डे के मार्गनिर्देशन पर थाना गंडई क्षेत्र मे थाना प्रभारी निरी. सनत सोनवानी के नेतृत्व में गंडई पुलिस के द्वारा थाना गंडई क्षेत्र में लगातार निजात अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तारतम्य में आज दिनांक 17/05/22 को थाना परिसर में स्कूली बच्चो, के द्वारा निज़ात अभियान के तहत नशा मुक्ति पर रंगोली एवम पेंटिंग्स बनाया । साथ ही बच्चों के लिए जलेबी दौड़, कुर्सी दौड़ एवम मटका फोड़ प्रतियोगिता भी रखी गयी । इस कार्यक्रम में बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया ।
बच्चो को खेलता देख पुलिस का भी जागा बचपन थाना प्रभारी ने पुलिस के जवानों को भी कराया जलेबी दौड़ प्रतियोगिता में भाग लेकर जवान प्रफुल्लित नजर आए ।
निजात अभियान के तहत थाना गंडई क्षेत्र में पोस्टर, पाम्पलेट एवम वाल पेंटिंग कर आमजन को नारकोटिक्स/ड्रग्स एवम अवैध नशे की खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ।