महापौर राजकिशोर प्रसाद ने निगम के सर्वमंगला व बांकीमोंगरा जोन के पार्षदो की बैठक लेकर आगामी 22 जून को इन दोनों जोन के लिए आयोजित किए जाने वाले वृहद समाधान शिविर की तैयारियों एवं इस शिविर में वार्ड पार्षदों, एल्डरमेनगणों की सक्रिय सहभागिता एवं उनके महत्वपूर्ण सहयोग की अपील की तथा कहा कि निगम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी डोर-टू-डोर भ्रमण कर नागरिकों से उनकी शिकायतों व समस्याओं की जानकारी लेकर आवेदन ले रहे हैं, वार्ड पार्षदगण इस कार्य में सहयोग दें, वार्ड के नागरिकों को शिविर की जानकारी देने के साथ ही उन्हें अपने आवेदन देने हेतु प्रेरित करें।
महापौर राजकिशोर प्रसाद ने मंगलवार को सर्वमंगला जोन कार्यालय में निगम के बांकीमोंगरा जोन व सर्वमंगला जोन के वार्ड पार्षदों की बैठक ली। महापौर श्री प्रसाद ने इस दौरान कहा कि छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण योजना ’’ सरकार तुहर द्वार ’’ कार्यक्रम के अंतर्गत नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र में वृहद समाधान शिविर आयोजित हो रहे हैं। इस कड़ी में कोरबा, टी.पी.नगर, कोसाबाड़ी, पं.रविशंकर शुक्ल व बालको जोन के लिए शिविर आयोजित किए जा चुके हैं, वहीं दर्री जोन के लिए 08 जून को शिविर आयोजित किया जाना है। महापौर श्री प्रसाद ने वार्ड पार्षदों से अनुरोध करते हुए कहा कि आगामी 22 जून को सर्वमंगला जोन एवं बांकीमोगरा जोन के सभी वार्डो हेतु शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घुड़देवा में वृहद समाधान शिविर आयोजित किया जाएगा, सभी वार्ड पार्षदबंधु व एल्डरमेनगण शिविर में अपना सहयोग दें ताकि अधिक से अधिक लोगों को वृहद समाधान शिविर का लाभ मिल सके। उन्होने कहा कि निगम एवं जिले के अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी डोर-टू-डोर भ्रमण कर वार्ड के नागरिकों से संपर्क करते हुए उनकी समस्याओं व शिकायतों के आवेदन प्राप्त कर रहे हैं, इन आवेदनों का शिविर दिनांक से पहले ही यथासंभव निराकरण कराया जाएगा। महापौर श्री प्रसाद ने पार्षदों से कहा कि वे इस कार्य में सहयोग दें, वार्डवासियों को शिविर की जानकारी दें तथा उन्हें प्रेरित करें कि वे अपनी समस्याओं व शिकायतों से संबंधित आवेदन दें ताकि उनकी समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित किया जा सके। इस मौके पर महापौर श्री प्रसाद ने अब तक प्राप्त आवेदनों, उन पर की गई निराकरण की कार्यवाही की समीक्षा करते हुए विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित कर सभी प्रकरणों, आवेदनों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण कराए जाने के निर्देश निगम के अधिकारियों को दिए।
वार्ड पार्षदों का रहेगा पूरा सहयोग – इस मौके पर उपस्थित वार्ड पार्षदों ने शासन प्रशासन की इस महत्वपूर्ण कदम का स्वागत करते हुए वृहद समाधान शिविर के आयोजन एवं उसके पूर्व आमलोगों के द्वारा दिए जाने वाले आवेदनों व सम्पूर्ण कार्यप्रक्रिया में अपनी पूर्ण सहभागिता व सहयोग देने की बात कही। वार्ड पार्षदों ने एक मत होकर कहा कि हम सभी जनप्रतिनिधि चाहते हैं कि वार्ड के नागरिकों की शिकायतों व समस्याओं का जल्द से जल्द निदान हों, उनकी समस्याएं दूर हों। हम सबने संकल्प लिया है कि हम अपनी सम्पूर्ण सहभागिता वृहद समाधान शिविर में देंगे एवं वार्डवासियों को लाभान्वित कराएंगे।
बैठक के दौरान एम.आई.सी.सदस्य सुरती कुलदीप, पार्षद अजय प्रसाद, कौशिल्या बिंझवार, शहीद कुजूर, पवन कुमार गुप्ता, शैलकुमारी राठौर, कमला राठौर, प्रभावती चौहान, पदमा साहू, भानुमति जायसवाल, एल्डरमेन परमानंद सिंह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष सनीष कुमार, विनय बिंझवार, जोन कमिश्नर तपन तिवारी, सुनील टांडे व यशवंत जोगी, पूर्व पार्षद सुधारसाय चौहान, माखनलाल बरेठ आदि के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।