न्यू कोरबा हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एसके पालीवाल के पिता मदन लाल पालीवाल 95 वर्ष (जांजगीर निवासी) का देहावसान उपरांत डॉ पालीवाल के निवास पहुचकर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने स्व. मदन पालीवाल के चित्र पर पुष्पांजलि कर भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की व अपनी गहरी संवेदना ब्यक्त करते हुए कोरबा व जांजगीर के पालीवाल परिवार को इस असीम दुख को सहने की शक्ति प्रदान करने ईश्वर से कामना की,इस मौके पर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, छग पीसीसी के उपाध्यक्ष गुरुमुख सिंह होरा, सांसद प्रतिनिधि हरीश परसाई,नरेश वर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।