छत्तीसगढ़ के युवाओं को रोजगार तथा बेरोजगारी भत्ता देने की झूठे वायदे करके सत्ता में आई कांग्रेस की भूपेश सरकार अपने वायदों को भूल गई , न ही युवाओं को रोजगार मिला और न ही बेरोजगारी भत्ता। भ्रष्टाचार चरम स्तर पर है। प्रधानमंत्री आवास योजना में राज्यांश न देकर योजना को ही ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। शराबबंदी न करके शराब को घर घर पहुंचाने का कार्य किया गया। अतः इन सबके विरोध में तथा कॉंग्रेस शासित छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किये गए वायदे याद दिलाने हेतु क्षेत्र में चुनाव पश्चात प्रथम प्रवास पर आयीं सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत का भारतीय जनता युवा मोर्चा, उरगा मण्डल द्वारा गांधीवादी तरीके से श्रीफल भेंटकर प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा गया।
साथ ही उनके संसदीय क्षेत्र में विकास कार्य नही किये जाने पर उन्हें विरोध का भी सामना करना पड़ा। प्रदर्शन के दौरान प्रमुख रूप से भाजयुमो उरगा मण्डल अध्यक्ष किशन साव, महामंत्री शुभम हलवाई, उपाध्यक्ष रविन्द्र सोनी, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला महामंत्री अजय कंवर, अशोक प्रजापति, राम मधुकर, अशोक यादव, अभिषेक यादव उपस्थित रहें।