अपने धर्म के प्रति अनुराग उत्पन्न करने एवं कलयुग के देवता वीर बजरंगी की आराधना के लिए धर्म परायण लोगों के द्वारा प्रति मंगलवार श्री हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन शुरू किया गया है। इस कड़ी में हर मंगलवार को पुराना बस स्टैंड कोरबा में भव्य हनुमान चालीसा का पाठ किया जाता है जिसमें बड़ी संख्या में लोग उपस्थित होते हैं । लोगों से अपने धर्म के प्रति आस्था जगाने और उपस्थित होने की अपील भी की जा रही है उपस्थित धर्मानुरागीयों के द्वारा हनुमान चालीसा पाठ व भगवान राम का स्तुति गान किया जाता है ।यहां आए लोगों को हनुमान चालीसा की पुस्तक भेंट की जायेगी।
हनुमान चालीसा का पाठ करने के बाद महा आरती व भोग लगाया जाता है ,यह महा भव्य हनुमान चालीसा का पाठ व महाआरती हर मंगलवार संध्या 7:30 बजे पुराना बस स्टैंड में किया जाता है जिसमें कोई भी भक्त बिना किसी अवरोध अथवा बिना किसी औपचारिकता के शामिल हो सकता है।