कोरबा

केआर टंडन जिला क्रीड़ा अधिकारी बने,

जयसिंह अग्रवाल मंत्री छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन पुनर्वास वाणिज्यक कर पंजीयन एवं मुद्रांक छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा उक्त रिक्त पद पर केआर टंडन व्यायाम शिक्षक शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाडा ट्रांसफर नगर कोरबा को कार्यभार देने हेतु निर्देशन के परिपालन में आज जिला शिक्षा अधिकारी जी पी भारद्वाज ने उक्त रिक्त पद के विरुद्ध श्री टंडन के नाम आदेश जारी किए।
प्रभारी सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी पदभार मिलने पर श्री टंडन ने कहां की उनका प्रमुख धय जिले में सभी खेल गतिविधियों का सही और व्यवस्थित ढंग से संचालित करना होगा इसके लिए जल्दी ही शासकीय एवं अशासकीय व्यायाम शिक्षकों की बैठक ली जाएगी खेल गतिविधियों के प्रोत्साहन हेतु शासन की मंशा अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी श्री भारद्वाज के दिशा निर्देशन में कार्य किया जावेगा।
श्री टंडन को इस उपलब्धि पर सेवानिवृत्त जिला क्रीड़ा अधिकारी प्यारे लाल चौधरी ,आर के पांडे, जिला खेल अधिकारी आरके साहू ,विकासखंड क्रीडा अधिकारी राम नारायण डडसेना, गोपाल दास महंत ,अनिल तिवारी, सनी केवट, विशाल दुबे, श्रीमती नलिनी मुले, देवेंद्र महतो ,वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक कृष्णा गढ़वाल, आर एल भारद्वाज सनत केलकर , धनराज निर्मलकर ,नैतिक दास, प्रभात सिंह , महेंद्र पटेल , अजय तिवारी ,देवेंद्र सिंह राजपूत ,प्रशांत तिवारी, अजीत शर्मा, नवल उपाध्याय ,कुमारी रंजीता, पीयूष पांडे, विवेकानंद गोपाल, डॉक्टर राजपूत, कौशल सोनवानी, कीड़ा खंड के लिपिक श्रीमती पूजा गुप्ता, श्रीमती स्वाति शर्मा , राजेश आदि ने बधाई एवं उज्जवल भविष्य की कामना की हैः।

Editor in chief | Website | + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button