कोरबा/ केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह अपने चार दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं।
निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक केंद्रीय मंत्री श्री सिंह 4 जुलाई को दोपहर 01:45 बजे रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद विमानतल पहुंच कर एनटीपीसी कोरबा के लिए रवाना होंगे व शाम 06 बजे कोरबा पहुंचकर भाजपा जिला कार्यालय में पहुंचेंगे।
केंद्रीय मंत्री श्री गिरिराज सिंह 5 जुलाई को सुबह 8:00 बजे राम जानकी मंदिर सीतामढ़ी में दर्शन करने के पश्चात सुबह 10 बजे से दोपहर 01:30 कोरबा भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित बैठक में शामिल होंगे, वहीं दोपहर 3:00 बजे से 4:00 बजे तक वाल्मीकि आश्रम में रहेंगे। शाम 4:30 बजे गीतांजलि भवन पुराना बस स्टैंड में नव मतदाता संवाद में शामिल होंगे।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह 6 जुलाई को जिला पंचायत कार्यालय कोरबा पहुंचेंगे, वहां सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक जिला पंचायत मीटिंग हॉल में भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ वार्तालाप करेंगे। दोपहर 12:00 बजे से 1:30 बजे तक जिला पंचायत मीटिंग हॉल में जिला प्रशासन के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। दोपहर 03 बजे सांस्कृतिक भवन कटघोरा जाएंगे व शाम 4:30 बजे से 6:00 बजे तक रजकम्मा गांवों में दौरा कर स्थानीय निवासियों व कार्यकर्ताओं से वार्तालाप करेंगे।
7 जुलाई को सुबह 9:30 बजे कोरबा विकास स्थल का दौरा करेंगे। सुबह 11:00 बजे से 12:00 बजे तक कोरकोमा गांव का दौरा कर स्थानीय निवासी व कार्यकर्ताओं से वार्तालाप करेंगे। केंद्रीय मंत्री श्री गिरिराज जी दोपहर 12:30 से 01:30 बजे तक प्रेस क्लब तिलक भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के बाद कोरबा से शाम 5:30 बजे रायपुर पहुंच कर रात्रि 8:20 बजे रायपुर से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।