रायपुर । विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खरोरा का जायजा लिया बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए चिकित्सा सुविधाओं चिकित्सा उपकरणों के उपयोग और जरुरतों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल के वार्डों की सफाई व्यवस्था , बेड व्यवस्था, ऑक्सीजन की उपलब्धता कोविड़ केयर के साथ अन्य स्वास्थ्य सेवाएं को देखा विधायक ने कहा कि राज्स सरकार स्वास्थ्य सेवाओं पर खासा ध्यान दे रही है। कोरोना महामारी स्वास्थ्य सेवाओं को सुविधा और संसाधनों की उपलब्धता से सुद्रढ़ किया गया है।
उन्होंने कहा स्वास्थ्य सुविधाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रहा हैं और आने वाले समय में लगातार स्वास्थ के क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने का आश्वासन दिया और अधिकारियों को बेहतर इलाज व्यवस्था के निर्देश दिए।
आज इस अवसर में मुख्य रूप से टोकेंद्र गायकवाड, सुरेंद्र गिलहरे, बबलू भाटिया,संत नवरंगे, सरोजनी वर्मा, तोमलाल वर्मा, खूबी डहरिया सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।