बिलासपुर! नगर में बहुप्रतीक्षित मांगलिक भवन के निर्माण की छत्तीसगढ़ शासन द्वारा स्वीकृति मिल जाने पर छत्रिय महासभा ने हर्ष व्यक्त करते हुए नगर विधायक शैलेश पांडे का आभार व्यक्त किया है! ज्ञातव्य हो कि नगर में सर्व सुविधा युक्त मांगलिक भवन की लंबे अरसे से कमी महसूस की जा रही थी! इसके लिए अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट द्वारा नगर विधायक से मिलकर मांगलिक भवन की मांग रखी गई थी। समाज के लोगों में इसके लिए लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। आखिरकार शासन की साकारात्मक पहल से यह प्रतीक्षा और मांग पूरी होने पर समाज ने हर्ष एवं आभार व्यक्त किया है। यह सर्व सुविधा युक्त एवं सर्व समाज के लिए मांगलिक भवन तीन करोड़ की लागत से बनाया जाएगा। क्षत्रिय समाज की ओर से सुरेश सिंह बैस ,सुनीता सिंह, मीरा सिंह सत्या सिंह ज्ञानेश्वर सिंह ,जयासिंह, माया सिंह, सुजाता सिंह ,रावेंद्र सिंह, अद्वित सिंह संजय सिंह आदि ने आभार एवं हर्ष व्यक्त किया है।