कोरबा।भाजयुमों कोरबा ने सोमवार को रोजगार कार्यालय का घेराव किया। सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सर्वप्रथम बेरोजगारी भत्ता व रोजगार देने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार को जमकर घेरा इसके बाद आईटीआई चौक से पैदल मार्च और नारेबाजी करते हुए रोजगार कार्यालय का घेराव करने पहुंचे। रोजगार कार्यालय का घेराव करते हुए कार्यकर्ताओं ने रोजगार कार्यालय में बेरोजगार कार्यालय का पोस्टर चस्पा कर दिया, जिसके बाद पुलिस के साथ कार्यकर्ताओं से हल्की झूमा झटकी भी हुई ।पुलिस लगातार कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास करती रही।