पुलिस एक्ट के तहत् जप्त वाहनों की नीलामी 10-10 के लाट में एवं राजसात वाहनों की नीलामी पृथक-पृथक की जाएगी
जांजगीर चांपा ।दिनांक 27.08.22 को रक्षित केन्द्र जांजगीर-चांपा परिसर में 28 पुलिस एक्ट के तहत् जप्त 654 एवं आबकारी एक्ट के प्रकरणों में राजसातशुदा 61 वाहनों की नीलामी की जाएगी।
➡️अनु.अधि.राजस्व जांजगीर के आदेशानुसार नीलामी संपन्न कराने हेतु टीम गठित की गई है जिसमे जिला परिवहन अधिकारी, उप पुलिस अधीक्षक यातायात, तहसीलदार जांजगीर, महाप्रबंधक उद्योग विभाग, रक्षित निरीक्षक, थाना प्रभारी जांजगीर एवं एमटीओ शामिल है।
➡️नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने वाले व्यक्ति अमानत राशि के रूप में 10 हजार रूपये की राशि थाना जांजगीर में जमा कराना होगा, जो वापसी योग्य होगा।
➡️ 28 पुलिस एक्ट के तहत् जप्त वाहनों की नीलामी 10-10 वाहनों के लाट में की जावेगी एवं राजसातशुदा वाहनों की नीलामी पृथक-पुथक की जाएगी।
➡️ नीलामी प्रक्रिया मेें भाग लेने वाले व्यक्ति कोविड-19 नियमों का पालन आवश्यक रूप से करेंगे।