कोरबा (ट्रैक सिटी) अखिल भारतीय विधार्थी परिषद जिला – कोरबा कोरबा नगर इकाई की नवीन कार्यकार्रिणी की घोषणा हुई जिसमे निहाल सोनी को नगर मंत्री बनाया गया, नगर सह – मंत्री विधि मिश्रा, प्रवीण साहू, श्रेया बहल, भूमि चंद्रा, गोविंद पटेल, नगर कोषाध्यक्ष प्रखर शर्मा, सह कोषाध्यक्ष अविनाश प्रजापति, सोशल मीडिया प्रमुख आशीष गोस्वामी एवं अन्य कार्यकर्ताओं को दायित्व मिला । कार्यक्रम में मुख्य रूप से आरएसएस जिला कार्यवाह कैलाश नाहक , रायगढ़ विभाग संगठन मंत्री सुरजीत सिंह बघेल , रायगढ़ विभाग छात्रा प्रमुख नेहा साहू , प्रांत जनजाति प्रमुख श्याम ध्रुव , कोरबा जिला संयोजक आयुष शर्मा , कोरबा जिला विस्तारक प्रदीप साहू उपस्थित रहे । नगर मंत्री द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया है