बिलासपुर

CG डायल 112 के पुलिसकर्मी बन रहे जीवन रक्षक। मुसीबत में बन रहे सहारा।

▪️विगत माह अक्टूबर में डायल 112 में कुल 7174 ईवेंट प्राप्त हुये जिसमें सभी ईवेंट द्वारा तत्काल कार्यवाही कर निराकरण किया गया

▪️डायल 112 के पुलिसकर्मी जीवन रक्षक बन रहे हैं। मुसीबत में फंसे लोगों को सहारा दे रहे हैं। विगत माह बहुतेरे ऐसे प्रकरण सामने आए।

01. अज्ञात कारण से किनाशक (जहर) सेवन की महिला, 112 टीम द्वारा तत्काल हॉस्पिटल पहुंचाकर उसके जान बचाने में दिया विशेष योगदान। विवरण इस प्रकार है कि सी-4 से प्राप्त ईवेंट के आधार पर सकरी ईगल -1 डायल 112 टीम द्वारा ईवेंट को गंभीरता से लेते हुये तत्काल घटनास्थल दलदलिहा पारा पहुंचे जहा पिड़िता संतोषी पाटले अज्ञात कराण से जहर सेवन कर ली थी जिसे डायल 112 टीम द्वारा उसके परिजन के साथ डायल-112 वाहन में अस्पताल भर्ती कर उसके जान बचाने में सहायता कर सराहनीय कार्य किया।

02. ससुराल पक्ष द्वारा प्रताड़ित कर 7 दिन के बच्चा सिहत महिला को घर से निकाले, डायल 112 टीम द्वारा पिड़ित महिला के ससुराल पक्ष को साथ रखने का दिया समझाईश।विवरण इस प्रकार है कि सी-4 से प्राप्त ईवेंट के आधार पर सिविल लाईन ईगल -1 डायल 112 टीम द्वारा ईवेंट को गंभीरता से लेते हुये तत्काल घटनास्थल शांति नगर पहुंचे जहां एक महिला संगीता कोषले को उसके ससुराल वाले ऑपरेशन में बच्चा होने के उपरांत पिड़िता को प्रताड़ित कर 7 दिन के बच्चा सहित घर से निकाल दिये थे जिसे सिविल लाईन ईगल -1 टीम द्वारा उक्त महिला को डायल 112 वाहन में बैठाकर उसके ससुराल घर ग्राम अमेरी लेकर गये जहां उसके पति एवं ससुराल वालों को पिड़िता को अच्छे से रखने हेतु समझाईश देकर पिड़िता संगीता कोषले एवं बच्चे को उसके पति राहुल कोषले को सकुशल सुपुर्द कर सराहनीय कार्य किया गया।

03. कॉलर के घर सांप घुसने से घबराये परिजन, मौके पर स्नेक रेस्क्यू टीम नही मिलने पर डायल 112 टीम द्वारा किया गया रेस्क्यू।
विवरण इस प्रकार है कि सी-4 की सूचना पर तारबहार ईगल- 1 तत्काल घटना स्थल महर्षि स्कूल रोड मंगला पहुंचे जहां घर में सांप घुसने से घर वाले घबराये हुये थे डायल 112 टीम से स्नेक रेस्क्यू टीम से संपर्क नही होने से 112 टीम में कार्यरत आर. 228 संजय रात्रे द्वारा सांप का रेस्क्यू कर बड़ी मशक्कत बाद सांप को पकड़कर मंगला स्थित सुनसान इलाके में छोड़कर सराहनीय कार्य किया।

04. अज्ञात चोर द्वारा मोटर साईकिल चोरी कर पकड़े जाने की भय से सुनसान इलाका पर छोडकर फरार डायल 112 टीम द्वारा मोटर साईकिल खोजकर किया कॉलर को सुपुर्द। विवरण इस प्रकार है कि सी-4 की सूचना पर बिल्हा ईगल- 1 तत्काल घटना स्थल दगौरी बाजार गये जहां कॉलर अपने मोटर साईकिल से सब्जी लेने दगौरी बाजार आया हुआ था जहां से अज्ञात चोर द्वारा उक्त मोटर साईकिल को चोरी कर उसका सालेंसर को तोड़फोड़ कर सुनसान जगह पर छोड़कर चला गया था जिसे डायल 112 टीम द्वारा आसपास पता-तलाश कर मिलने पर मौक पर कॉलर को सुपुर्द कर सराहनी कार्य किया।

05. अज्ञात कारण से किनाशक (जहर) सेवन की महिला, 112 टीम द्वारा तत्काल हॉस्पिटल पहुंचाकर उसके जान बचाने में दिया विशेष योगदान
विवरण इस प्रकार है कि सी-4 से जहर सेवन कर लेने की सूचना पर कोटा ईगल- 1 तत्काल घटना स्थल पोड़ी पहुंचे जहां पिड़िता ज्योती पैकरा अज्ञात कारण से कीटनाशक दवा सेवन कर ली थी जिसे तत्काल डायल 112 टीम द्वारा कोटा अस्पताल में भर्ती कर उसके जान बचाने में विषेष सहयोग कर सराहनीय कार्य किया।

06. 112 टीम द्वारा सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक को तत्काल पहुंचाया हॉंस्पीटल
विवरण इस प्रकार है कि सी.4 से एक्सीडेंट होने की सूचना पर पचपेड़ी ईगल. 1 तत्काल घटना स्थल चिल्हाटी बाजार के पास गया जहां आहत स्वयं अपने मोटर साईकिल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे तत्काल घटना स्थल से सीएचसी मस्तुरी में भर्ती कर उसके जान बचाने में सहयोग कर सराहनी कार्य किया।

*07. अज्ञात कारणों से युवक से रेल्वे बृज से रेल्वे हाईटेंशन बिजली तार में कुदकर आत्महत्या करने की प्रयास, डायल 112 टीम द्वारा गंभीर रूप से घायल युवक को त त्तकाल पहुंचाया सिम्स हॉंस्पीटल*
विवरण इस प्रकार है कि सी-4 की सूचना पर सिरगिट्टी ईगल – 1 तत्काल घटना स्थल पहुंचे जहां एक युवक अज्ञात कारणों से दाधापारा रेल्वे ओवर बृज के उपर से मालवाहक रेल गाड़ी में कुदकर आत्महतया करने के उदद्ेेेश्‍य से छलांग लगा दिया था जो रेल्वे हाईटेंशन तार में पड़ने से गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे डायल 112 टीम द्वारा तत्काल सिम्स हॉंस्पीटल बिलासपुर में भर्ती कर सराहनी कार्य किया।

*08. कॉलर के घर में सांप घुसने से घबराये परिजन, मौके पर स्नेक रेस्क्यू टीम नही मिलने पर डायल 112 टीम द्वारा किया गया रेस्क्यू*
विवरण इस प्रकार है कि सी-4 से प्राप्त ईवेंट घर में सांप घुर जाने की सूचना पर तखतपुर ईगल -1 तत्काल घटना स्थल बेलगहना पहुंचे जहां स्नेक रेस्क्यू टीम नही मिलने पर आसपास लोगों की मदद से कोटा ईगल -1 में तैनाक कर्मचारियों द्वारा सांप का सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर दुर जंगल में जाकर छोड़कर आसपास लोगों की जान बचाने में विषेष योगदान देकर सहाहनी कार्य किया।

*09. ग्रामीण के घर बंदर घुसकर काटा, घायल को डायल 112 टीम द्वारा आहत को तत्काल पहुंचाया हॉंस्पीटल*
विवरण इस प्रकार है कि सी-4 रायपुर से प्राप्त ईवेंट घर में पागल बंदर घुसजाने की सूचना पर तखतपुर ईगल- 1 तत्काल घटना स्थल ग्राम अमने पहुंचे जहां एक ग्रामीण मनोहर कौषिक के घर में एक पागल बंदर घुसकर उसके पैर एवं कुल्हा को काट दिया था जिसे डायल 112 टीम द्वारा तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तखतपुर में भर्ती कर सराहनीय कार्य किया।

*10.सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल युवकों को डायल 112 टीम द्वारा पहुंचाया तत्काल हॉस्पटल*
विवरण इस प्रकार है कि सी-4 रायपुर से रोड एक्सीडेंट की सूचना पर ईवेंट को गंभीरता से लेते हुयेे मस्तुरी ईगल- 1 तत्काल घटना स्थल ग्राम दर्रीघाट नेशनल हाईवे के पास जहां मोटर साईकिल क्रमांक सी.जी. 10 ई.ए.2508 मस्तुरी की ओर से दर्रीघाट तरफ रॉग साइड आ रहे एवं मोटर साईकिल क्रमांक सी.जी. 11 ए.एम. 3198 बिलासपुर से जांजगीर की ओर जा रहे थे कि रास्ते में नेशनल हाईवें दर्रीघाट मोड़ के पास दोनों मोटर साईकिल आपस में टकराकर एक्सीडेंट हो गया दोनों मोटर साईकिल में दो-दो- लोग सवार थे जो गंभरी रूप से घायल हो गये थे जिसे डायल 112 टीम द्वारा सीएचसी मस्तुरी में भर्ती कर सराहनीय कार्य किया गया।

*11. डायल 112 वाहन में फिर गुंजी किलकारी*
विवरण इस प्रकार है सी-4 रायपुर से बिल्हा ईगल -1 को प्राप्त ईवेंट को गंभीरता से लेते हुयेे तत्काल घटना स्थल ग्राम कुरेली पहुंचे जहां पिड़िता बेल देवी को प्रसव पीड़ा हो रहा था जिसे तत्काल डायल 112 में मितानिन एवं उनके परिजन के साथ हॉस्पीटल के लिये रवाना हुये थे कि रास्ते में प्रसव पीड़ा अधिक होने से मितानिन एवं परिजन के सहायता से सुरक्षित डिलिवरी कराया गया जहां पिड़िता द्वारा एक स्वथ्य बच्चा को जम्न दिया पिड़िता एवं बच्च को प्राथमिक उपचार हेतु हॉस्पीटल भर्ती कर सराहनी कार्य किया।

*12.वाहन डायल 112 वाहन में फिर गुंजी किलकारी*
विवरण इस प्रकार है कि सी-4 रायपुर से सिविल लाईन ईगल – 2 को प्राप्त ईवेंट को गंभीरता से लेते हुयेे तत्काल घटना स्थल पहुंचे जहां पिड़िता को तत्काल उनके परिजन के साथ हॉस्पीटल के लिये रवाना हुये थे कि रास्ते में प्रसव पीड़ा अधिक होने से परिजन के सहायता से सुरक्षित डिलिवरी कराया गया जहां पिड़िता द्वारा एक स्वथ्य बच्ची को जम्न दिया पिड़िता एवं बच्ची को प्राथमिक उपचार हेतु सामूदायिक स्वस्थ्य केन्द्र राजकिषोर नगर बिलासपुर में हॉस्पीटल भर्ती कर सराहनी कार्य किया।

*13. सरिया चोरी कर फरार आरोपी को डायल 112 टीम द्वारा रंगे हाथ पकड़कर किया पुलिस थाना सिविल लाईन के हवाले*
विवरण इस प्रकार है कि सी-4 से प्राप्त ईवेंट के आधार पर सिविल लाईन ईगल -1 डायल 112 टीम द्वारा ईवेंट को गंभीरता से लेते हुये तत्काल घटनास्थल संजय तरण पुस्कर के पास पहुंचे जहां कॉलर इंजीनियर से संपर्क करने पर पता चला कि कंट्रक्शन का काम चल रहा था जहां अज्ञात चोर द्वारा वहां के चौकीदार को चाकू दिखाकर कंट्रक्शन कार्य में कालम हेतु उपयोगी सरिया के रींग को अपने ऑटो में लेकर फरार हो गया था जिसे डायल 112 की टीम द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुये आप-पास पता-तलाश करते मंगला की ओर गये जहां चोर को चोरी के सरिया सहित थाना सिविल लाईन में अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर सराहनीय कार्य किया।

*14. बच्चे को स्कूल छोड़ने जाते समय स्कूटी सवार महिला को अज्ञात कार ने मारी ठोकर, घायल को डायल 112 टीम तत्काल पहुचाया हॉस्पिटल*
विवरण इस प्रकार है कि सी-4 से प्राप्त ईवेंट के आधार पर सिविल लाईन ईगल -1 डायल 112 टीम द्वारा ईवेंट को गंभीरता से लेते हुये तत्काल घटनास्थल नेहरू चौक के पहुंचे जहां एक स्कूटी सवार महिला को अज्ञात कार चालक ठोकर मारकर चला गया था पिड़िता के दाहिने पैर में चोट होने एवं खून निकलने के कारण चलने के स्थिति में नही थी जिसे आसपास महिलाओं की मदद से डायल 112 वाहन में बैठाकर त त्तकाल सिम्स अस्पात ले जाकर भर्ती कर सराहनीय कार्य किया है।

*15. चोरी के आरोपी को डायल 112 टीम द्वारा रंगे हाथ पकड़कर किया पुलिस थाना सिविल लाईन के हवाले थाना में अपराध पंजीबद्ध।*
विवरण इस प्रकार है कि सी-4 से प्राप्त ईवेंट के आधार पर सिविल लाईन ईगल -1 डायल 112 टीम द्वारा ईवेंट को गंभीरता से लेते हुये तत्काल घटनास्थल ग्रीन पार्क महाराणा चौक पहुंचे जहां दो अज्ञात व्यक्ति चोरी करने कॉलर के घर में घुसे इुये थे और कॉलर के घर से एक नग स्टील का रेलिंग, एक नग कूलर स्टैण्ड एवं लोहे का एंगल सहित अन्य सामान को चोरी कर रहें थे जो पुलिस देखकर भागने का प्रयास कर रहे थे जिसेमें से एक को 112 टीम द्वारा दौड़ाकर पकड़े एवं एक अन्य आरोपी फरार हो गया पकड़े गये आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु अपराध में प्रयुक्त ऑटों सहित थाना सिविल लाईन छोड़ा गया।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button