कोरबा (ट्रैक सिटी) यातायात जागरूकता के लिए आज ट्रैफिक पुलिस की टीम शहर के DAV मुढापार स्कूल पहुंची. जहां ASI मनोज राठौर के नेतृत्व में यातायात की पाठशाला लगाई गई. जागरूकता कार्यक्रम में स्कूल में अध्यनरत लगभग साढे 550 से अधिक छात्र शामिल हुए। उन्हें सड़क सुरक्षा का महत्व बताते हुए यातायात नियमों की बारीकी से जानकारी दी गई। बिना लाइसेंस के वाहन चलाने, पैदल व साइकिल में चलते समय यातायात के संकेतों को समझाया गया।
उन्हें यातायात के नए नियमों के अनुसार नाबालिक द्वारा वाहन चलाने पर उनके व परिजन के खिलाफ होने वाली कार्रवाई के बारे में भी बताया गया। छात्रों को अपने परिजन को दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट व कार चलते समय सीट बेल्ट लगाने के लिए प्रेरित किया गया। ट्रैफिक पुलिस की टीम ने छात्रों ने अपने जिज्ञाया अनुसार जानकारी के लिए प्रश्न पूछे तो उन्हें उत्तर भी दिया गया। वहीं यातायात नियमों की पूरी जानकारी देने के बाद ट्रैफिक पुलिस की टीम ने छात्रों से सवाल भी पूछा सही जवाब देने वाले छात्रों को टीम की ओर से सम्मानित किया गया।