NEWS

DEO ने जारी किए दो महत्वपूर्ण आदेश.. कुछ दिनों पूर्व सर्व शिक्षक संघ ने सौंपा था ज्ञापन

कोरबा। पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक जिला कोरबा के 105 सहायक शिक्षकों का हड़ताल अवधि 10 अगस्त 2023 से 21 अगस्त 2023 कुल 12 दिन का वेतन पिछले साल भर से लंबित था। पोड़ी उपरोड़ा के सहायक शिक्षकों ने पत्र लिखकर सर्व शिक्षक संघ से हड़ताल अवधि का वेतन दिलाने की मांग की ।

जिस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए सर्व शिक्षक संघ के प्रदेश संयोजक विवेक दुबे व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप पांडे के मार्गदर्शन पर एवं दिए गए दिशा निर्देश अनुसार प्रदेश महासचिव विपिन यादव एवं जिला महासचिव जय कुमार राठौर द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा को जिले के शिक्षकीय समस्याओं संबंधी पांच सूत्री ज्ञापन दिनांक 05-08-2024 सोमवार को सौंपा था।

जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी टी.पी. उपाध्याय द्वारा ज्ञापन पर त्वरित संज्ञान लेते हुए सहायक शिक्षकों के हड़ताल अवधि का लंबित वेतन व संशोधन वाले पदोन्नत शिक्षक व प्रधान पाठक माध्यमिक शाला के चार माह का लंबित वेतन भुगतान करने संबंधित दो महत्वपूर्ण आदेश किया गया। सर्व शिक्षक संघ व जिले के सैकड़ो लाभान्वित शिक्षकों ने जिला शिक्षा अधिकारी टी.पी. उपाध्याय का धन्यवाद ज्ञापित किया है

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button