ट्रैक सिटी। बागबहारा Dial 112 की टीम के द्वारा नगर पालिका बागबाहरा के पास पानी में भीग कर कांपते हुए एक बुजुर्ग व चोटिल व्यक्ति जो कि पानी से भीग कर कांप रहा था उसके स्थिति को देखते हुए तत्काल उपचार हेतु ERV वाहन के माध्यम से CHC बागबाहरा पहुंचा कर भर्ती कर उपचार करवाया व उस बुजुर्ग व्यक्ति को बारिश व ठंड से बचाने हेतु नया कपड़ा खरीद कर पहनाया।
जिस कार्यवाही में आरक्षण 598, गणेशराम लहरें एवं चालक 490, डिगेस्वर सिन्हा का महत्वपूर्ण योगदान रहा